LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

मुंगेर: छह माह पहले ही हुआ था युवती का प्रेम विवाह, अब तेल छिड़क कर खुद को लगा ली आग, जानें कारण…

20 वर्षीय अंजू कुमारी ने प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा ली. इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इधर, मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar | June 29, 2023 2:55 AM

बिहार: मुंगेर के सफियासराय ओपी क्षेत्र के सिंघिया मुसाहब महतो टोला निवासी पटेल कुमार की पत्नी 20 वर्षीय अंजू कुमारी ने प्रताड़ना से तंग आकर आग लगा ली. इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इधर, मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में लिया है.

मरने से पहले बोली, ससुराल में किया जाता था प्रताड़ित

बताया जाता है कि सिंघिया मुसाहब महतो टोला निवासी जालेश्वर यादव के पुत्र पटेल कुमार की पत्नी अंजू कुमारी ने घरेलू विवाद में केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घर वाले जब तक आग बुझाते, तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी. परिजन इलाज के लिए उसे पहले किसी निजी नर्सिंग होम ले गये. जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद दम तोड़ दिया. मरने से पहले अंजू ने बताया कि ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता था.

Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम: आखिरकार बदला मौसम का मिजाज, बरसे बादल तो मिली गर्मी से राहत
शादी में लगभग 10 लाख रुपये हुए थे खर्च

सिंघिया चिंता महतो टोला निवासी सिंकदर यादव, पत्नी बिंदा देवी, बेटा नीतीश कुमार अंजू को खोजते-खोजते सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अंजू देवी भर्ती नहीं थी. नीतीश कुमार ने बताया कि उसकी बहन अंजू देवी गांव से 100 मीटर दूर मुसाहब महतो टोला निवासी पटेल कुमार से प्रेम करती थीं. छह माह पूर्व दोनों की शादी करवा दी गयी. उस शादी में लगभग 10 लाख रुपये खर्च किये थे, लेकिन शादी के बाद दहेज के लिए बहन को पति पटेल कुमार, ससुर जालेश्वर यादव, सास उषा देवी प्रताड़ित करती थी. आरोप लगाया कि दहेज की खातिर ही ससुराल वालों ने उसकी बहन को आग लगाकर मार डाला. सफियासराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. सदर अस्पताल में मायके वालों ने दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाया है. पति व ससुर को हिरासत में ले लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version