आरा पहुंचे मुकेश सहनी ने जीयर स्वामी से लिया आशीर्वाद, कहा- अपने दिल में मंदिर बनाएं, एक दूसरे की मदद करें
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि बिहार आज पिछड़ा है. इसके लिए सरकारें तो दोषी हैं ही, हम भी कम दोषी नहीं. आज आवश्यकता है कि हम अपने स्वार्थ को भूलकर गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए और धर्म भी हमें यही सिखाता है.
भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित गौतम नगर में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान गुरुवार को जीयर स्वामी से आशीर्वाद लेने पूर्व मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री ने पहुंचने के साथ ही महान मनीषि संत परमपूज्य श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद लिया और धर्म और शिक्षा को लेकर उनसे कुछ चर्चाएं की.
महाविद्यालय से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा
जीयर स्वामी से आशीर्वाद लेने के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जीयर स्वामी जी महाराज धर्म और शिक्षा के प्रति हमेशा से ही अपनी संवेदनशीलता को दर्शाते रहे हैं, जिसका उदाहरण आज श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय का निर्माण होना दर्शाता है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.
दिल में मंदिर बनाएं
सहनी ने कहा कि कष्ट से छुटकारा पाने के लिए हम मंदिर जाते है. लेकिन मेरे विचार से धर्म को साथ लेकर दिल में मंदिर बनाएं. उन्होंने कहा कि हम किसी भी जाति के होने से पहले एक इंसान हैं. इस कारण हमें सभी धर्मों, हर जाति और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देने की जरूरत है.
सत्संग में काफी कुछ सीखने को मिलता
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि बिहार आज पिछड़ा है. इसके लिए सरकारें तो दोषी हैं ही, हम भी कम दोषी नहीं. आज आवश्यकता है कि हम अपने स्वार्थ को भूलकर गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए और धर्म भी हमे यही सिखाता है. उन्होंने कहा कि निर्धन व गरीब को साक्षात नारायण मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्संग में आने से लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने लोगों से अपने बच्चो को पढ़ाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बच्चे पढ़ेंगे तो वो गलत भी नहीं करेंगे.
Also Read: बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में लहराया परचम, देश के टॉप पांच जिलों में शेखपुरा पहले और पूर्णिया दूसरे स्थान पर
आयोजकों ने किया सम्मानित
इसके पहले पूर्व मंत्री को आयोजकों की ओर से धनंजय मिश्र द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुक्तेश्वर मिश्र, श्रीकांत मिश्र, यामिनी रंजन मिश्रा, अशोक मिश्र, नारायण मिश्र, राकेश पांडे, श्यामनंदन ओझा, भरत ओझा, सोनू सिंह, अजय सिंह, धनंजय पांडे व शंकर पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.