Motihari: युवक को अधमरा कर शंभुचक के पास फेंका, गंभीर हालत में रेफर

थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव के 19 वर्षीय सरोज कुमार को अज्ञात बदमाशों ने शम्भूचक में बेरहमी से पीटकर अधमरा हालत में छोड़ दिया.

By RANJEET THAKUR | December 4, 2025 5:48 PM

कल्याणपुर.थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव के 19 वर्षीय सरोज कुमार को अज्ञात बदमाशों ने शम्भूचक में बेरहमी से पीटकर अधमरा हालत में छोड़ दिया. घटना गुरूवार सुबह चार बजे के आसपास की बतायी जा रही है. राहगीरों की नजर सड़क किनारे अचेता अवस्था में पड़े युवक पर गयी. इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर जख्म के निशान है. उससे प्रतीत होता है कि उसे बुरी तरह पिटाई की गयी है. जख्मी के भाई पवन कुमार ने बताया कि कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया गया है. उसने आरोप लगाया है कि अज्ञात लोगों ने सुनसान जगह पर उसके भाई को जान से मारने की नियत से हमला कर मरा हुआ समझ छोड़ दिया है.प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है