Motihari: फेनहारा में गिरफ्तार वारंटी की हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक एनबीडब्ल्यू वारंटी की हाजत में अचानक बीमार पड़ने के बाद इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी है.

By RANJEET THAKUR | August 24, 2025 6:20 PM

फेनहारा/मधुबन. पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक एनबीडब्ल्यू वारंटी की हाजत में अचानक बीमार पड़ने के बाद इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी है. मृतक वारंटी फेनहारा थाना क्षेत्र के गोविंदबारा गांव निवासी वैद्यनाथ पासवान का 50 वर्षीय पुत्र सुरेश पासवान था.फेनहारा थाना कांड संख्या 28/1998 में मोतिहारी कोर्ट से ट्रायल नंबर 548/20 में शनिवार की रात्रि में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. जिसकी तबीयत तड़के बिगड़ने पर हाजत में ही बंद सुरेश के भतीजा वकील पासवान के द्वारा थाने के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सक के द्वारा मोतिहारी रेफर कर दिया गया.यहां इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गयी. घटना के बाद काफी संख्या में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन,एसडीओ कृतिका मिश्रा, मधुबन थानाध्यक्ष संजीव मौआर,गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक साह,पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार समेत जिला व अनुमंडल से आयी पुलिस टीम के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया . मृतक की बहन कांति देवी ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.परिजन मुआवजे व दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पूरे मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

फेनहारा में एनबीडब्ल्यू वारंटी सुरेश पासवान और भतीजा वकील पासवान को शनिवार रात एसड्राईव के दौरान गिरफ्तार किया गया था.रविवार सुबह सुरेश पासवान की तबीयत खराब होने पर तत्काल परिवार वालों के साथ अस्पताल भेज गया. इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी.जो बीपी के मरीज थे. प्रथम दृष्ट्या बीमारी से मृत्यु की बात सामने आ रही है. एसओपी मजिस्ट्रियल इंक्वायरी जांच कराई जा रही है. थाना का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखा गया है.मेडिकल बोर्ड के द्वारा वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है