Motihari: लापरवाह ट्रक चालक ने सात वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौत

थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहिया अरेराज हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर लापरवाह ट्रक चालक ने सात वर्षीय बच्ची को रौंद दिया

By RANJEET THAKUR | August 24, 2025 5:00 PM

पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहिया अरेराज हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर लापरवाह ट्रक चालक ने सात वर्षीय बच्ची को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर हीं बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पूर्वी सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर तीन सिसवा मलदहिया अखलाक अल्ली की पुत्री मासूम रजा के रूप में हुयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. बताया जा रहा है की रविवार की सुबह बच्ची सड़क किनारे से जा रही थी तभी लापरवाह ट्रक चालक ने बच्ची को रौंद डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं घटना के बाद परिजनों ने अरेराज-हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर मृतक बच्ची का शव रखकर घंटों जाम कर दिया. परिजन सड़क जाम कर मुआवजे का मांग कर रहे थें. सूचना मिलते हीं गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी घटना स्थल पहुंचे, जहां उग्र भीड़ को समझा बुझाकर कर शांत किया. उसके बाद पुलिस ने जाम को तोड़वाया. इधर सड़क घंटों जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है