Motihari: ट्रक ने बाइक सवारों को 30 मीटर तक घसीटा

तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करने के लिए खड़े कई बाइक सवारों को रौंद दिया.

By RANJEET THAKUR | November 30, 2025 10:13 PM

मोतिहारी. कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करने के लिए खड़े कई बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शी कोटवा बाजार के व्यवसाई राजू स्वर्णकार और दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को या तो नींद आ गई थी या फिर अचानक ब्रेक फेल हो गया था. इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दीपऊ मोड़ के पास खड़े बाइक सवारों पर चढ़ता चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बाइक सवारों को करीब 20 से 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. बताया गया कि ट्रक के नीचे तीन बाइक-जिनमें अपाची और स्प्लेंडर शामिल हैं. फंस गईं, जिससे ट्रक अंततः रुक सका. यदि बाइकें नीचे नहीं फंसतीं, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के नीचे एक ई-रिक्शा समेत कुल 7 से 8 बाइक आ गई थीं. हादसे का मंजर इतना डरावना था कि उसे देखकर लोग सहम गए. चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस खौफनाक दृश्य को याद कर अब तक उनका शरीर डर से थर-थर कांप रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है