Motihari:फोरलेन गर कदम-कदम पर बिछी गयी थी लाशें
कोटवा दीपउ मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे के बाद कदम-कदम पर लाशे थीं
मोतिहारी . कोटवा दीपउ मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे के बाद कदम-कदम पर लाशे थीं. इकठ्ठी भीड़ उसमें अपनों को खोज रही थीं. स्थानीय होने के कारण लोग यह जानने की कोशिश में थे कि मरने वालों में कहीं उनका तो अपना नहीं. हालांकि कुछ देर के बाद पांचों मृतकों की पहचान हो गयी. सभी आस पास के गांव के ही रहने वाले थे. बताया जाता है कि गोपालगंज की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रही थी. अचानक दीपउ मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए फोरलेन से सर्विस लेन में घुस गयी. दीपउ कट को पार करने के इंजतार में खड़े बाइक सवार व ई-रिक्सा सहित पैदल राहगीरों को रौंदते हुए ट्रक करीब दस मीटर तक गयी. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. बाजार से लेकर आसपास के लोग दीपउ मोड़ की तरफ दौड़ पड़े. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद लोग मृतकों की पहचान में जुट गये. खून से लथपथ लाशें पहचान में नहीं आ रही थीं. पुलिस भी दस-पंद्रह मिनट के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंच गयी. फिर क्या घटना से नाराज लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि एक गाड़ी वाले को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित हो गयी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था.वहीं कुछ लोग ट्रक के स्टेरिंग फेल होने की बात बता रहे थे.कोटवा पुलिस का कहना है कि उक्त सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
