Motihari: रात के अंधेरे में तीन चोर किराना दुकान का काट रहे थे ताला, लोगो ने खदेड़ा

चोरी की घटना में विफल और पकड़े जाने के डर से चोर फायरिंग कर भागने में सफल रहे. घटना दो दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है

By RANJEET THAKUR | December 4, 2025 5:53 PM

तुरकौलिया. चोरी की घटना में विफल और पकड़े जाने के डर से चोर फायरिंग कर भागने में सफल रहे. घटना दो दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है. शंकर सरैया चौक स्थित रूपलाल साह के किराना दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश तीन चोर मिलकर कर रहे थे. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो दिसंबर को वह शाम में दुकान बंद कर के घर चला गया. अगल बगल के दुकानदार अपने दुकान में सोते है. करीब दो बजे रात में तीन चोर दुकान का ताला काट रहे थे. ताला तोड़ने की आवाज आने पर अगल बगल के दुकानदार जगे और शोर मचाते हुए चोरो को पकड़ने के लिए दौड़े. चोर आगे आगे और दुकानदार पीछे पीछे दौड़ रहे थे. पकड़े जाने के डर से चोरो ने हवाई फायरिंग किया. जिससे लोग डर कर रुक गए. वही चोर शंकर सरैया नहर के रास्ते भाग निकले. दुकानदार ने यह भी बताया कि उसने तीन दिसंबर को थाना में लिखित आवेदन दिया साथ ही एक गोली का खोखा भी दिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो भी पुलिस को दिया गया. यह खोखा एक दुकानदार दुकान बहार रहा था तब उसे मिला. आवेदन देने के एक दिन बाद पुलिस पहुँच जांच और पूछताछ किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है