Motihari:बादलों के बरसने का इंतजार हुआ खत्म, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
सीमावर्ती इलाके में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम सुहाना हो गया है. मौसम की बेरूखी के कारण जहां सभी लोग परेशान थे, वहीं बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
By RANJEET THAKUR |
August 3, 2025 10:18 PM
...
रक्सौल . सीमावर्ती इलाके में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम सुहाना हो गया है. मौसम की बेरूखी के कारण जहां सभी लोग परेशान थे, वहीं बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. रविवार को पूरे दिन रक्सौल में रूक-रूक कर बारिश होती रही. बारिश होने के बाद लोगों के अंदर इस बात को लेकर विश्वास जगा है कि बारिश नहीं होने के कारण पानी का लेयर जो कम हो गया था, वह ठीक हो जायेगा. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों ने भी राहत की सांस ली है. खेती के लिए पानी का इंतजार कर रहे है किसानों के लिए बारिश अमृत की बूंद साबित हुई है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो सोमवार व मंगलवार को भी बारिश जारी रहेगी. बारिश के कारण रक्सौल के कई इलाके में लोगों के चापाकल से पानी आना शुरू हो गया है. यहां करीब 1 माह से अधिक समय से चापाकल सुख जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. रक्सौल में रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार का तापमान सोमवार को भी रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है