Motihari: स्कूल से घर लौट रही छात्रा से बीच रास्ते में छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

छात्रा शहर से पढाई कर साइकिल से वापस घर लौट रही थी.

By RANJEET THAKUR | December 4, 2025 6:53 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ मनचले ने छेड़खानी की. छात्रा शहर से पढाई कर साइकिल से वापस घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने उसे कटघरवा चंवर में सुनसान जगह पर घेेर लिया,उसके बाद हाथ पकड़ उसके साथ छेड़खानी करने लगा. साइकिल फेंक छात्रा भागे-भागे एक दुकान में पहुंची, जहां दुकानदार ने उसके घर वालों के पास फोन कर घटना की जानकारी दी. घरवाले पहुंचे और छात्रा को अपने साथ ले गये. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गजपुरा के बालेश्वर राय को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है