Motihari: नदी किनारे फेंके मिले स्टेट बैंक के सैकड़ों एटीएम व वाउचर, बड़े फ्रॉड की आशंका
प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत स्थित चकनाहा नदी के पूर्वी तट पर सैकड़ों उपभक्ताओं के एटीएम कार्ड व वाउचर फेंके पाये गये.
पकड़ीदयाल. प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत स्थित चकनाहा नदी के पूर्वी तट पर सैकड़ों उपभक्ताओं के एटीएम कार्ड व वाउचर फेंके पाये गये. उक्त सभी एटीएम तथा वाउचर पर स्टेट बैंक छपा है. स्टेट बैंक के एटीएम तथा वाउचर नवादा पुल तथा नवादा मठ के बीच नदी के किनारे झाड़ियों में फेंके गए हैं.नवादा गांव के छोटे बच्चे तथा चरवाहे फेंके एटीएम एवम वाउचर को पॉकेट में भर खेल रहे हैं. नदी के किनारे फेंके गए एटीएम कार्ड पर शम्भा देवी,माला कुमारी,सुमित्रा देवी,इंदु देवी सहित सैकड़ों नाम अंकित हैं.एटीएम कार्ड पर इश्यू डेट 2018 व एक्सपायरी डेट 2023 अंकित है. नदी किनारे फेंके गए एसबीआई कार्ड में माला देवी का कार्ड नंबर 6075320425617064 अंकित है. इसी प्रकार शम्भा देवी के कार्ड पर 6075320425613261, रिंकू देवी के एटीएम कार्ड पर 6075320420378043 अंकित है. इंदु देवी के एसबीआई कार्ड पर 6075320420375098 अंकित है. सुमित्रा देवी के कार्ड पर 6075320425615779 अंकित है. जानकारों के अनुसार नदी के किनारे सैकड़ो की संख्या में एटीएम मिलना किसी फ्रॉड की ओर इशारा कर रहा है. स्टेट बैंक का एटीएम ग्राहकों के पोस्टल एड्रेस पर आता है. नॉन डिलीवरी होने पर वापस बैंक में रखा जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में बैंक का एटीएम मिलने से साजिश की बू आ रही है. बैंक बंद होने के कारण अधिकारी से इस संबंध में बात नहीं मिल हो पाई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि लॉ एंड आर्डर मामले को लेकर फेनहारा आ गए हैं. थाना के कनीय अधिकारी को नवादा जाकर जांच करने को बोलते हैं. इधर मोतिहारी में बैक के बड़े अधिकारियों के फोन की घंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
