Motihari: एसडीओ ने की आठ व्यक्तियों के भूमि का सत्यापन

भूमिहीन श्रेणी के सुयोग्य लाभुकों को बंदोबस्ती के लिए भूमि का भौतिक सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने अंचलाधिकारी राजा कुमार के साथ किया.

By AJIT KUMAR SINGH | May 14, 2025 6:27 PM

Motihari: रामगढ़वा. बिहार सरकार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीन श्रेणी के सुयोग्य लाभुकों को बंदोबस्ती के लिए भूमि का भौतिक सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने अंचलाधिकारी राजा कुमार के साथ किया. अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीक्षित अंचलाधिकारी राजा कुमार के साथ बुधवार को प्रखण्ड के बैरिया, धनहर दिहुली, पखनहिया व सकरार पंचायतों में कुल 8 व्यक्तियों की भूमि का सत्यापन किया. यह सत्यापन पूर्व में सर्वे किए गये लाभुकों का किया गया है. इस दौरान कुछ अन्य सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए जिनकी जांच कर अग्रत्तर कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने सीओ राजा कुमार को दिया. अंचलाधिकारी राजा कुमार ने बताया कि बसेरा अभियान-2 के तहत भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि की बंदोबस्ती किया जाना है. इसी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा चिन्हित लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है