Motihari: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराया स्कॉर्पियो, सात घायल, दो की हालत गंभीर

स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुए जबर्दस्त टक्कर में स्कॉर्पियो संख्या बीआर 22 बीएन 6265 पर सवार 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 6:02 PM

रक्सौल . राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 527 डी पर रक्सौल से सटे गमहरिया चौक पर स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुए जबर्दस्त टक्कर में स्कॉर्पियो संख्या बीआर 22 बीएन 6265 पर सवार 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना में 2 घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. इनका इलाज रक्सौल लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को स्थानीय एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. दुर्घटना के शिकार लोगों में शिवपूरी वार्ड नंबर 19 निवासी बाल किशोर ठाकुर के पुत्र आदित्य कुमार, पलनवा निवासी मोहन लाल के पुत्र प्रिंस कुमार, कंगली थाना क्षेत्र के पोखरीया निवासी मनोज राय के पुत्र आशीष राय, रौशन यादव के पुत्र अमीत कुमार, गाद गम्हरीया निवासी कमल किशोर के पुत्र डब्लू कुमार, कंगली थाना क्षेत्र के निवासी गोरख राम के पुत्र आदित्य कुमार, पलनवा जगधर निवासी मुन्ना तिवारी के पुत्र अनुज तिवारी के रूप में की गयी है. एसआरपी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुजीत ने बताया कि घायलों में अमीत और डब्लू की हालत गंभीर है. घायलों के परिजनों ने बताया कि वे मोतिहारी अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त को देखने गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि, लोगों में चर्चा है कि वे लोग जन्मदिन मना कर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी टीन एजर युवक रक्सौल के सभ्यता नगर और शिवपुरी मुहल्ले में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक संख्या एन एल 01ए जे 7838 का चालक ट्रक सहित फरार हो गया है. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक का एक चक्का और नंबर प्लेट स्कॉर्पियो में फंस गया, जबकि, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं. स्कॉर्पियो कंगली निवासी का बताया जा रहा है, यह साफ नहीं हुआ है कि उसे कौन चला रहा था. सूत्रों का कहना है कि ट्रक खड़ी थी, उसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सदल बल जांच में और आवश्यक कारवाई में जुटे हुए हैं. इन सब के बीच विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, राजद नेता रामबाबू यादव, पार्षद सोनू कुमार गुप्ता सहित अन्य ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है