Motihari news :ऑटो-रिक्शा या ई-रिक्शा पर स्कूल नहीं जाएंगे स्कूली बच्चे
ब स्कूली बच्चें ऑटो -रिक्शा या ई-रिक्शा पर स्कूल नहीं जाएंगे. स्कूली बच्चों को ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा से ले जाने व स्कूल पहुंचाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Motihari news :मोतिहारी. अब स्कूली बच्चें ऑटो -रिक्शा या ई-रिक्शा पर स्कूल नहीं जाएंगे. स्कूली बच्चों को ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा से ले जाने व स्कूल पहुंचाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्धटना में हो रही वृद्धि काे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.इस निर्देश का पालन नहीं करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में ऑटो रिक्सा व ई -रिक्सा पर स्कूली बच्चों काे नहीं ले जाना है.इस संबंध में डीपीओ एसएसए ने सभी निजी विद्यालय के संचालक ,प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा है साथ हीं अभिभावकों को इस निर्देश से अवगत कराने का निर्देश दिया है.डीपीओ ने सभी बीइओ को भी आवश्यक कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
