जमीन मालिक को बंधक बना पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपी रॉकी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

बदमाश रॉकी तिवारी पकड़ा गया. उस पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने व जमीन मालिक को बंधक बनाने का आरोप है.

By RANJEET THAKUR | December 4, 2025 5:57 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के नंदपुर गांव से बदमाश रॉकी तिवारी पकड़ा गया. उस पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने व जमीन मालिक को बंधक बनाने का आरोप है. इसको लेकर जमीन मालिक कोल्हुअरवा मोहल्ला निवासी सुदामा प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें रॉकी, राधा तिवारी व राम एकबाल सहनी को नामजद व सात-आठ अज्ञात को आरोपित किया था. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बताते चलें कि दर्ज प्राथमिकी में सुदामा ने बताया है कि नंदपुर में उसके छोटे भाई भोलानाथ प्रसाद गुप्ता के नाम से तीन विघा जमीन है. उक्त जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान रॉकी सहित राधा तिवारी व रामएकबाल सहनी के अलावा अन्य अज्ञात लोगों ने पहुंच निर्माण कार्य राेक दिया. पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर दोनों भाइयों को बंधक बना लिया. उसके बाद कई सादे चेक व गैर निबंधित एकरारनामा पर जबरन पिस्टल का भय दिखा हस्ताक्षर भी करवा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉकी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है