Motihari: विकासशील इंसान पार्टी की समीक्षा बैठक व कार्यकर्ता सम्मान समारोह
क्षेत्रिय कार्यालय मोतिहारी में विकासशील इंसान पार्टी की समीक्षा बैठक व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया.
Motihari: मोतिहारी. क्षेत्रिय कार्यालय मोतिहारी में विकासशील इंसान पार्टी की समीक्षा बैठक व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय, जिलाध्यक्ष अशोक साहनी, नेता विनोद बेदर्दी, अजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर गहराई से चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं की एकजुटता और उत्साह बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया.इस अवसर पर “वोटर अधिकार यात्रा” की अपार सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक रहा. उनके योगदान और समर्पण को सराहते हुए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. पार्टी नेतृत्व ने कहा कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका से चुनाव में बेहतर परिणाम मिलेंगे. कार्यक्रम ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और विश्वास भर दिया. यह आयोजन पार्टी के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
