Motihari: 28 अगस्त को चंपारण की धरती से उठेगी लोकतंत्र की मशाल : शुजा खान

पूर्वी चंपारण इस बार एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 4:51 PM

केसरिया. पूर्वी चंपारण इस बार एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक शुजा खान गांधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 28 अगस्त 2025 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता “मतदाता अधिकार यात्रा” के तहत पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और मतदाता अधिकार की रक्षा का महाअभियान है. जिस चंपारण की पावन धरती से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की लौ जलाई थी, वहीं से आज एक बार फिर लोकतंत्र की मशाल प्रज्वलित होगी. उन्होनें ने कहा की लोकतंत्र तभी जीवित रहेगा जब हर वोट का सम्मान होगा,“हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. उन्होंने केसरिया और पूरे चंपारण की जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होकर इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं. महागठबंधन इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटा है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जुटा रहे हैं. अनुमान है कि जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ेगी और राहुल-तेजस्वी का संबोधन ऐतिहासिक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है