Motihari: हाईवे पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने एनएचआई की गाड़ी में लगाई आग

क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया

By RANJEET THAKUR | November 30, 2025 10:18 PM

कोटवा. क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब किसी विवादित घटना के बाद उग्र भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ती गई और आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट की गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और बाद में प्रदर्शनकारियों ने उसमें आग लगा दी. आग इतनी तेज थी कि मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. मौके पर भारी धुआं फैल गया और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भय और दहशत देखने को मिली. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. हालांकि आग लगने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हलअंकी उस समय डुमरीयाघाट थाना और 112 की गाड़ी भागने में सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है