Motihari :अशोक सम्राट भवन व पार्क बनाने का प्रस्ताव

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक नगर सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 11, 2025 10:01 PM

Motihari : रक्सौल . नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक नगर सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी डा. मनीष कुमार की देखरेख में संपन्न हुई. सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षदों के द्वारा शहर में हो रहे सफाई व्यवस्था को और सुधार लाने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी. वार्ड 17 में पार्क बनाने का प्रस्ताव लाया गया. वही अशोक सम्राट भवन बनाने की बात कही गयी. बैठक के दौरान शहर के अतिक्रमण पर चर्चा जोरों से हुयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिस चौक-चौराहें पर अतिक्रमण के कारण परेशानी है उसे यथाशीघ्र हटाया जाएगा. मौके पर नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी सहित नगर परिषद के सभी पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है