चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की तैयारी शुरू, नहाय-खाय आज

चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के अनुष्ठान को ले तैयारियां शुरू हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:16 PM

मोतिहारी.चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के अनुष्ठान को ले तैयारियां शुरू हो गयी है. लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है. वहीं घरों की साफ-सफाई आदि की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस पर्व को लेकर व्रतियों द्वारा गुरुवार को गेहूं धोया गया. सूखने के बाद प्रसाद बनाने के लिए आटा पिसवाने की प्रक्रिया शुरू हुई. वैसे तो साल में दो बार छठ महापर्व का त्योहार मनाया जाता है. चैती छठ एवं कार्तिक का छठ. इन दोनों व्रतों का एक ही उद्देश्य रहता है परिवार में स्वास्थ्य, सफलता,दीर्घायु एवं धन-संप्रदा की वृद्धि हो. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए व्रतियों द्वारा यह अनुष्ठान किया जाता है. पहले यह व्रत एक-दुका लोग करते थे, लेकिन कालांतर में इसकी भी प्रसिद्धि बढ़ने लगी है. इधर व्रत को ले लोगों द्वारा बाजार में खरीदारी शुरू कर दी गयी है, जिसमें लौक, आम का लकड़ी, संतरा, सेव, अनार, खाजा, बतासा, अदरक, मिट्टी के चूल्हे आदि शामिल है. बताया जाता है कि कल यानि शुक्रवार को व्रतियों द्वारा पहले दिन नहाय-खाय का व्रत रखा जायेगा. इसके लिए व्रतियों द्वारा अरवा चावल, रहर का दाल, लौकी की सब्जी आदि खाकर इस अनुष्ठान का शुभारंभ करेंगे. इसलिए बाजार में लौकी का अधिक डिमांड हो रहा है.