Motihari: विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

भाजपा कार्यालय में बुधवार को विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 16, 2025 10:06 PM

Motihari: मधुबन. भाजपा कार्यालय में बुधवार को विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष राजेश सहनी व संचालन नीतेश सर्राफ व पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशपुरन कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह,विधायक राणा रणधीर सिंह व अन्य वरीय नेताओं ने डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया.आगत अतिथियों व सदस्यता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत विधायक राणा रणधीर ने अंगवस्त्र से किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आयी है. इसका श्रेय डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संघर्ष व बलिदान की देन है.भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने है. इसका श्रेय कार्यकर्ताओं के मेहनत व लगन का परिणाम है. पार्टी के लिये प्रवास व संवाद बहुत जरूरी है. विधायक राणा रणधीर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे का असर साफ दिखता है.भारत में तरक्की के नई राह पर है. सम्मेलन को वीरेंद्र कुमार सिंह,शुभम शर्मा,प्रेमशंकर पासवान,आकाश गुप्ता, चंदा सिंह, बहारूद्दीन, रामएकवाल कुशवाहा,जंगबहादुर कुशवाहा,चंद्रशेखर केसरी,शंभू सिंह,मो.काशिम आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है