Motihari: कोयला बेलवा में एनआईए की छापेमारी, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा में रविवार अहले सुबह एनआईए की टीम द्वारा की गई छापेमारी से लोग सकते में आ गए.

By RANJEET THAKUR | November 30, 2025 4:48 PM

चकिया. थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा में रविवार अहले सुबह एनआईए की टीम द्वारा की गई छापेमारी से लोग सकते में आ गए. पीएफआई प्रभावित इस क्षेत्र में इस बार साइबर फ्रॉड, फेक करेंसी और हवाला कारोबार से जुड़े मामले में उक्त कार्रवाई की गई है .एनआईए की टीम सुबह करीब साढ़े चार बजे थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा गांव पहुंची, जहां टीम ने स्व नारायण पाठक के घर को चारों तरफ़ से घेर लिया. लगभग साढ़े चार घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम के साथ एसडीपीओ संतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, चकिया व पिपरा थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस मौजूद थी. इस दौरान स्व नारायण पाठक के घर के लोगो से एनआईए की टीम ने एक कमरे में पूछ-ताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोयला बेलवा निवासी स्व नारायण पाठक ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी नेपाल के धीरज तिवारी से वर्ष 2012 में की थी.शादी के छह साल बाद उनकी बेटी की मौत 2018 में हृदयाघात से हो गई थी.प्रियंका की मौत के बाद उसका बैंक खाता बंद हो जाना चाहिए था, लेकिन उसके मौत के बाद भी उसके खाते से करोड़ो का लेनदेन किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रियंका का पति धीरज तिवारी नेपाल का रहने वाला है और वह दुबई में कम करता है. उसके पास भारत और नेपाल दोनों की नागरिकता है. इस मामले में एनआईए की टीम धीरज की लगातार तलाश कर थी. टीम को सूचना मिली थी कि पिछले एक सप्ताह से धीरज अपने ससुराल कोयला बेलवा में रह रहा है, जिसके बाद एनआईए की टीम कोयला बेलवा पहुंची और ससुराल में मौजूद धीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए की टीम उसे अपने साथ चकिया थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम को छापेमारी के दौरान इस मामले से जुड़े कुछ कागजात भी मिले हैं. अहले सुबह की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है