Motihari : एनसीइआरटी ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर

विद्यालय संचालन को लेकर विभिन्न स्तरों पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 9, 2025 9:55 PM

Motihari : मोतिहारी.विद्यालय संचालन को लेकर विभिन्न स्तरों पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में एक दिन भी पढ़ाई ठप नहीं हो, इसको ले शिक्षा विभाग तैयारी में जुटी है. पहली से आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं हो सके. विभाग ने स्कूलों में पिछले कक्षा के रिवीजन क्लास चलाने का निर्देश जारी किया है. हालांकि 15 अप्रैल तक पाठ्य पुस्तक स्कूलों तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. दूसरी ओर एससीईआरटी ने प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी प्रत्येक महीने के सभी विषयों के पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से निर्धारित कर दिया है. एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने वार्षिक कैलेंडर जारी करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराए गए पाठ्य पुस्तक एवं पाठ सूची के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने सभी डीइओ एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से काप है कि पाठ्य पुस्तक के प्रारंभ में विषय वस्तु के अंतर्गत माधवर पढ़ाये जाने बाले पाठ की सूची अंकित है. इसके अनुसार ही शिक्षक पाठ योजना तैयार कर पठन-पाठन करना सुनिश्चित करेंगे, इसी के अनुसार मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक जांच-परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. चालू माह में चलेगा रिवीजन क्लास आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए अप्रैल महीने में रिवीजन क्लास चलाई जाएगी. इसमें पिछली कक्षा के सिलेबस का रिवीजन कराया जाएगा, वहीं अप्रैल महीने के अंत में रिवीजन कार्य की परीक्षा ली जाएगी, प्रश्न पत्र शिक्षा कोष के माध्यम से विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा. सभी विद्यालय रिवीजन के बाद अप्रैल से जून तक के पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन कार्य प्रथम त्रैमासिक परीक्षा के पूर्व पूर्ण करेंगे, उन्होंने पहली से आठवीं कक्षा के के लिए 132 पृष्ठों की विभिन्न विषयों के लिए माहवर पाठ सूची जारी की है. इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पाठ सूची को दीवार अथवा नोटिस बोर्ड पर चिपकाने का निर्देश निदेशक ने पहली से आठवीं कक्षा तक के विभिन्न विषयों से संबंधित पाठ्य पुस्तक की पाठ सूची को मुद्रित कराकर संबंधित कक्षा की दीवारों तथा विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाने का निर्देश दिया है, ताकी सभी हितधारक यथा शिक्षक, बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षा अधिकसी यह पता कर सके कि किस माह में बच्चों को कौन-कौन से पाठ सिखाये जाने है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में इस प्रकार होगी परीक्षा – प्रथम त्रैमासिक परीक्षा : जून 2025 के अंतिम सप्ताह में – अर्धवार्षिक परीक्षा : सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में – द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा : दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में – वार्षिक परीक्षा : मार्च 2026 के दूसरे / तीसरे सप्ताह में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है