Motihari: अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ेगा नगर निगम प्रशासन

शहर के चौक चौराहों व मुख्य मार्गों पर यात्रियों को परेशान कर रहे आवारा पशुओं से अब शीघ्र निजात मिलेगा.

By RANJEET THAKUR | December 4, 2025 5:54 PM

मोतिहारी. शहर के चौक चौराहों व मुख्य मार्गों पर यात्रियों को परेशान कर रहे आवारा पशुओं से अब शीघ्र निजात मिलेगा. अभियान चलाकर नगर निगम प्रशासन उसे पकड़ेगा और आगे की गतिविधियों को अंजाम देगा.गुरुवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक में इस समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई और उसे अभियान चलाकर पकड़ने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी चौक चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने,पूर्व में लगे लाइट की देख भाल करने सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. साफ-सफाई की व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया.वार्डवार सफाई कार्यो का निरीक्षण करने,कचरा उठाव करने के लिए और मजबूत कदम उठाने का निर्णय लिया गया.साथ ही विकासात्मक योजनाओं व नाला निर्माण को ले चर्चाएं हुई और इस कार्य को और गति देने पर जोर दिया गया. शहर के मठिया जिरात,जमला रोड व बाजार समिति सहित अन्य इलाकों में नाला निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर प्रीति कुमारी ने की,जबकि मौके पर उप मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है