Motihari: एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों की मौत से बुझा घर का चिराग
कोटवा थाना क्षेत्र के दीपू मोड़ पर हुई दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे. दोनों अविवाहित थे.
मोतिहारी.कोटवा थाना क्षेत्र के दीपू मोड़ पर हुई दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे. दोनों अविवाहित थे. हादसे में एक साथ दोनों चचेरे भाइयों की मौत से पूरा परिवार उजड़ गया है. गढ़वा खजुरिया गांव के पैक्स अध्यक्ष मो. सद्दाम ने बताया कि मृतक दो ट्रैक्टरों के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.ट्रैक्टर से होने वाली आमदनी ही उनके घर की आर्थिक रीढ़ थी.एक ही दुर्घटना में दोनों भाइयों क्रमश मो. कैश पिता मो. रइस आलम,मो.आमीर पिता तौकीर आलम दोनों की मौत से न सिर्फ परिवार की रोजी-रोटी छिन गई, बल्कि उनका भविष्य भी अंधकारमय हो गया है. दोनों भाइयों की उम्र 18 वर्ष से अधिक थी. अचानक हुए हादसे ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीण शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
