मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का होगा अपना भवन
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की 26वीं कार्यकारिणी की तीसरी बैठक एक होटल के सभागार में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
मोतिहारी.चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की 26वीं कार्यकारिणी की तीसरी बैठक एक होटल के सभागार में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ विवेक गौरव तथा पूर्व महासचिव हेमंत कुमार का स्वागत कर परिचय कराया गया. महासचिव आलोक कुमार ने गत बैठक के कार्यवाही और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी. सभा की शुरुआत होली मिलन और जिला प्रशासन व्यवसायी संवाद के समीक्षा के साथ हुई, निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन व्यवसाई संवाद मे उठाए गए विभिन्न मुद्दों की हर 3 महीने पर समीक्षा की जाएगी. अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि व्यवसाई के हित में मोतिहारी चैंबर सदैव तत्पर है और व्यावसायिक हित में सालों भर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता चैंबर भवन का निर्माण रहेगा. सत्र 2025 के समस्त विभागों के कार्य की समीक्षा के साथ संतोष व्यक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
