भारतीय सेना का शौर्य वेदनम कार्यक्रम 7 व 8 मार्च को, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 7 व 8 मार्च को आयोजित भारतीय सेना(आर्मी) शौर्य वेदनम कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी गयी है.
मोतिहारी.शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 7 व 8 मार्च को आयोजित भारतीय सेना(आर्मी) शौर्य वेदनम कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी गयी है. कार्यक्रम ऐतिहासिक हो,इसको ले पूरी रणनीति के तहत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. सेना के सामर्थ्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा.कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल व सेना के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. कार्यक्रम की सफलता को ले सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में एक बैठक हुई,जिसमें पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा जिसमें सेना के तीनों विंग स्थल,जल और वायु सेना के जवान कार्यक्रम में शामिल होंगे. भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन,एक-47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र की पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी. इस दौरान डॉग शो, रोबोटिक मल्स,मार्शल आर्ट , मोटरसाइकिल डिस्प्ले, ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ,भांगड़ा,खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा. डीएम सौरभ जोरवाल ने कार्यक्रम से जुड़ी सुरक्षा के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और कई अहम निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
