Motihari:कृषि विभाग ने किसानों की शिकायत को ले जारी किया हेल्प लाइन नंबर
खरीफ मौसम में किसानों को उचित दर पर उर्वरक मिले. इसके लिए कृषि विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया
मोतिहारी. खरीफ मौसम में किसानों को उचित दर पर उर्वरक मिले. इसके लिए कृषि विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया, ताकि किसी को परेशानी न हो. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ मौसम में धान समहित अन्य फसलों के लिए किसानों के बीच यूरिया सहित उर्वरक की मांग बढ़ गयी. इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया, ताकि किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक की प्राप्ति हेतु सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है. वहीं जीरो टॉलरेंस नीति के उद्देश्य को पूरा किया जा सके और किसानों को सुगमतापूर्वक सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को परेशानी हो तो वह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर 9031645539, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिकरहना- 9031645540, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी चकिया-9031645544, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रक्सौल-9031645542 तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पकड़ीदयाल 9031645543 पर शिकायत कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
