मछली व्यवसायी हत्याकांड: चेयरमैन को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
ढाका के मछली कारोबारी सलीम हत्याकांड में गिरफ्तार शिवहर के जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह को ढाका पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .
सिकरहना. ढाका के मछली कारोबारी सलीम हत्याकांड में गिरफ्तार शिवहर के जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह को ढाका पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .चौदह साल से दबे सलीम की हत्या में चेयरमैन विजय सिंह की गिरफ्तारी से यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया है . शिवहर से लेकर ढाका तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पूरी घटना क्रम को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलीम की हत्या वर्ष 2011 में ढाका बैरगनिया रोड में भगवानपुर चौक के समीप अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. इसी दौरान वर्ष 2012 में शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया पकड़ा गया. पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने हत्याकांड के सारे राज उगल दिये. बताया कि मछली कारोबारी चैनपुर ढाका निवासी सलीम का अपने कारोबारी पार्टनर पताही निवासी मो जहूर से ट्रक खरीदने को लेकर विवाद हो गया था. मो जहूर व उसका सहयोगी नसीर सलीम की हत्या कराने के लिए पहले रवि उर्फ रवि रौशन से मिला. फिर इसको लेकर विजय सिंह के घर पर मीटिंग कर प्लानिंग की गई.साढे़ तीन लाख में डील फाइनल हुई.जहूर ने तय रकम रवि को भुगतान कर दिया.अमित कुमार सिंह उर्फ कन्हैया,रवि उर्फ रवि रौशन,मुकेश कुमार,रोहित कुमार, आशुतोष कुमार उर्फ भोली ने मो. सलीम को गोली मार कर हत्या कर दी. थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में कुल दस लोगों की संलिप्तता सामने आयी हैं. चार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया हैं. उक्त हत्याकांड में विजय सिंह की संलिप्तता पाये जाने पर कोर्ट से वारंट प्राप्त कर विधिवत गिरफ्तारी की गई हैं. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
गिरफ्तारी को तीन दिन से बन रही थी रणनीति
सिकरहना. शिवहर के जिला परिषद अध्यक्ष विजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस ने तीन दिनों की लंबी प्लानिंग कर छापेमारी की .आशंका थी कि गिरफ्तारी के समय हंगामा हो सकता है. सूत्राें के अनुसार झाका थाना के अलावा मधुबन में भी सिकरहना व पकड़ीदयाल पुलिस की भी शनिवार को अंतिम तैयारी समीक्षा हुई. इसके बाद जिप अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
