Motihari: सीएसपी में हुई गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज
कवलपुर चौक के समीप एसबीआई के सीएसपी में हुई गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है.
Motihari: तुरकौलिया. कवलपुर चौक के समीप एसबीआई के सीएसपी में हुई गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है. जख्मी ऑपरेटर कवलपुर मलाही टोला के रामपुकार सहनी ने केस दर्ज कराया है. बताया है कि वह 10 बजे अपने सीएसपी पर आकर संचालन कर रहा था. इसी बीच करीब 11.05 बजे एक काले रंग की अपाची बाइक से तीन व्यक्ति आये. वह कुछ समझ पाता कि एक व्यक्ति सीएसपी में घुस गया और बंदूक तान दिया. वहीं एक कंपनी का लैपटॉप उठा लिया, जब उसने विरोध किया तो पीछे खड़े दूसरे व्यक्ति ने उसपर गोली चला दिया. गोली उसके बाए हाथ के बाजू पर लगी. वह खून से लथपथ हो कर चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े तो अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लैपटॉप लेकर शंकर सरैया के तरफ फरार हो गए. मालूम हो कि ऑपरेटर रामपुकार के साहस से पैसा लूटने से बच गया. लूट में असफल होने पर उसको अपराधियों ने गोली मार दी थी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
