Motihari: धोखाधड़ी मामले में सीएसपी संचालक पर एफआईआर दर्ज

जीवधारा के एक सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.

By RANJEET THAKUR | August 24, 2025 9:31 PM

पीपराकोठी. जीवधारा के एक सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. खाताधारक किशुनपुर के लक्षुमन ठाकुर की पत्नी उमा देवी ने फिंगर लगवाकर राशि गबन करने का आरोप लगाई है. मामले में सीएसपी संचालक जीवधारा निवासी रामबाबू राम को आरोपित किया है. बताया है कि वह पैसा निकासी करने उक्त केन्द्र पर गई थी. जहां संचालक ने उससे फिंगर लगवा लिया और रुपया नहीं दिया. कहा कि फिंगर उठा नहीं रहा है। टाल मटोल करता रहा. तब उसने खाता का स्टेटमेंट निकाला तो उसके खाता से धोखाधड़ी कर कई बार राशि निकासी की बात सामने आई. उसने कुल तीस हजार राशि निकासी कर गबन करने का आरोप लगाई है. जब पीड़िता द्वारा इस बाबत पूछा गया तो दो माह तक दौड़ा गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है