इयर फोन ने युवक की ले ली जान, अवध एक्सप्रेस के चपेट में आकर युवक की मौत

शहर के बलुआ-चांदमारी के बीच रेल लाइन पार करते एक युवक सोमवार को अवध एक्सप्रेस के चपेट में आ गया.

By AMRESH KUMAR SINGH | March 24, 2025 6:29 PM

मोतिहारी. शहर के बलुआ-चांदमारी के बीच रेल लाइन पार करते एक युवक सोमवार को अवध एक्सप्रेस के चपेट में आ गया. युवक की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के झाखरा गांव निवासी रवि कुमार सिंह (26 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रवि ईयर फोन लगा रखा था, जिसकारण तेज गति से आ रही ट्रेन की आवाज उसे सुनायी नहीं दी. सूचना पर बापूधाम मोतिहारी रेल थाना पुलिस ने रेल लाइन किनारे से शव को क्षत विक्षत स्थिति में कब्जे में लिया. जिसे सदर अस्पताल में अंतपरिक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया. रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज की गयी है. बताते चले कि रवि के शादी अगले ही माह 29 अप्रैल को होने वाली थी. इस घटना से रवि और उसके होने वाले ससुराल दोनों की घरों में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है