Motihari: रसोइया ,आदेशपाल व रात्रि प्रहरी को प्रतिदिन मिलेंगे 300 रुपये
पहले उन्हें 150 रुपये मिलते थे अब इसे बढा कर 300 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है.
मोतिहारी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्थानीय व्यवस्था के तहत रिक्त पदों पर कार्यरत रसोइया,आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरियों के लिए अच्छी खबर है.उनका दैनिक मानदेय दोगुना कर दिया गया है.पहले उन्हें 150 रुपये मिलते थे अब इसे बढा कर 300 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है.इसकी गणना एक दिसंबर से की जाएगी.इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवडे ने डीइओ व डीपीओ एसएसए को पत्र दिया है.निदेशक ने कहा है कि स्थानीय व्यवस्था के तहत रिक्त पदों पर कार्यरत रसोइया,आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी के दैनिक मानदेय के संबंध में कार्यकारिणी समिति बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना की 90वीं बैठक 17 नवंबर को हुई.बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दैनिक मानदेय 150 रुपये प्रतिदिन से बढ़ा कर 300 रुपये प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
