Motihari: प्रखंड के डीलरों ने निकाला कैंडल मार्च

सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपने दो सूत्री मांगों को लेकर रविवार को संध्या कैंडल मार्च निकाला.

By RANJEET THAKUR | August 24, 2025 9:48 PM

हरसिद्धि . फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशयन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपने दो सूत्री मांगों को लेकर रविवार को संध्या कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व फेयर प्राइस संगठन के प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह ने किया. कैंडल मार्च गायत्री पेट्रोल पंप से लेकर प्रखंड मुख्यालय गेट तक निकल गई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण के दुकानदार शामिल थे. प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि सरकार से दो सूत्री मांग को रखा गया है, जिसमें पहले मांग जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकार मानदेय दें और दूसरी मांग अनुकंपा की बहाली की आयु सीमा बढ़ाई जाए. उन्होंने बताया कि सरकार अगर हमारी मांग को नहीं मानती है तो हम लोग अपनी दुकान को बंद कर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश सरकार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को काफी यातना देनी शुरू कर दी है. जिसको लेकर जन वितरण के दुकानदारों ने अनिश्चित हड़ताल का घोषणा भी करने वाली है. उन्होंने सरकार को आगाह किया कि दो सूत्री मांग को सरकार माने अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. मौके पर केदारनाथ तिवारी, पुरुषोत्तम कुमार, रामबालक ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, मारकंडे कुशवाहा, शेषनाथ केसरी, लक्ष्मण प्रसाद, मदन साहनी, उस्मान मियां, हरिलाल कुशवाहा सहित सैकड़ों पीडीएस विक्रेता कैंडल मार्च में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है