Motihari : बिहार का बजट 13.27 गुना बढ़ा : राधामोहन
सांसद सह पूर्व केंद्रीय कॄषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
Motihari : मोतिहारी. सांसद सह पूर्व केंद्रीय कॄषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कहा कि एक समय बिहार अराजकता, अपराध और पिछड़ेपन का शिकार हो गया था. राजद के दौर में बिहार में न गुड गवर्नेस था. न ही कानून का राज, अपराध, अपहरण और जातीय हिंसा बिहार की पहचान बन चुकी थी. निवेशक बिहार का नाम सुनकर ही भाग जाते थे, और उद्योग-व्यापार ठप हो गया था. उन्होंने कहा कि बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना के संकल्प के साथ 2005 में सत्ता में आए एनडीए के कुशल नेतृत्व में बिहार बजट का आकार 13.27 गुना बढ़ चुका है. वित्त वर्ष 2004-05 में बिहार बजट का आकार 23,885 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2025-26 में 3,16,895 करोड़ रुपये हो चुका है. कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को इस अंधकार से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है. बिहार में सड़क और एक्सप्रेसवे नेटवर्क का विस्तार राज्य को नए युग में प्रवेश करा रहा है. स्वास्थ्य बजट 2005 के ₹629.41 करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹20,335 करोड़ हो गया.उक्त सम्मेलनों में पिपरा विधायक शायमबाबू यादव, पूर्व विधायक कल्याणपुर सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित दोनों विधानसभाओं के बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
