Motihari news : अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो संगठन को बनायें मजबूत

महानगर महिला राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को छतौनी स्थित मेयर प्रीति कुमारी गुप्ता के आवास पर हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 18, 2025 10:25 PM

Motihari news : मोतिहारी. महानगर महिला राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को छतौनी स्थित मेयर प्रीती कुमारी गुप्ता के आवास पर हुई,जिसमें संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.कहा गया कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रीय हो संगठन को और सशक्त बनायें. सरकार की कमियों से जनता को बतायें और आगामी चुनाव को ले हर स्तर से तैयारी करें. अध्यक्षता महानगर महिला अध्यक्ष रिंकी देवी ने की, जबकि संचालन महिला जिलाध्यक्ष पूनम देवी ने किया. मेयर प्रीति गुप्ता ने कहा कि सभी वार्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भ्रमण करें, महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करें और नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी के महिला सशक्तिकरण संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. भाई-बहन मान योजना को घर-घर पहुंचाने का भी आह्वान किया. मौके पर मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती प्रभावती देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला कुमारी व विना देवी ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है