बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:38 PM

मोतिहारी. बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पांच मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इसके लिए विभाग ने आवश्यक गाइड लाइन जारी कर दिया है. मासिक पारिवारिक आय के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये मिलेंगे. कम्पयूटरीकृत रैंडमाइजेशन पद्धति व निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवेदकों का चयन किया जाएगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. चयन के बाद तीन किश्तों में राशि का भुगतान किया जाएगा. इस योजना के तहत 61 परियोजनाएं चिन्हित हैं और चिन्हित परियोजनाओं के अधीन आने वाले लाभूक इस योजना से लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभूक इस योजना के लाभ किसी भी सूरत में नहीं ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है