Motihari: लूट की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
भोपतपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ दबोच लिया
कोटवा. भोपतपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ दबोच लिया, जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाश की पहचान भोपतपुर चौबे टोला वार्ड 12 निवासी आदित्य कुमार (उम्र 19) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में फरार अपने साथियों की पहचान किस कुमार एवं दीपु कुमार पुरानीडीह थाना भोपतपुर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी मिलकर भोपतपुर बाज़ार से बझीया खुर्द जाने वाले मार्ग पर लूट की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आदित्य कुमार ने पुलिस को बताया कि वे लोग राहगीरों को लूटने के इरादे से एकत्र हुए थे. हालांकि, समय रहते पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वारदात टल गई. फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
