Motihari: देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रंगपुर से गोनाही जाने वाली पथ से पुलिस ने सोमवार की संध्या एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 9:51 PM

पताही. थाना क्षेत्र के रंगपुर से गोनाही जाने वाली पथ से पुलिस ने सोमवार की संध्या एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गोनाही गांव का रंजीत राम है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा एवं एक हीरो कम्पनी का बाइक बरामद किया है. पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि सोमवार की संध्या को पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार को सूचना मिला कि रंगपुर से गोनाही जाने वाली सड़क में एक युवक अबैध हथियार के साथ बाइक से किसी घटना को अंजाम देने की नियत से संदिग्ध अवस्था मे है . थानाध्यक्ष ने सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुऐ पुलिस बल के साथ रंगपुर बजार से गोनाही जाने वाली पथ में पहुंच छापेमारी कर देशी कट्टा के साथ अपराधी रंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार रंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है