Motihari: ट्रक पलटने से 45 वर्षीय महिला की मौत, बेटी घायल
एसएच-74 मार्ग स्थित कुशहर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया.
केसरिया. एसएच-74 मार्ग स्थित कुशहर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी पर अचानक ट्रक पलट जाने से मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.मृतका की पहचान कुशहर निवासी बजरंगी राय की पत्नी 45 वर्षीय ललिता देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल महिला लक्ष्मी कुमारी (22 वर्ष) मुजफ्फरपुर जिले के कमालपुर बरूराज निवासी आकाश कुमार की पत्नी बताई जाती हैं. लक्ष्मी अपने मायके कुशहर आई हुई थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह करीब आठ बजे की है. दुर्घटना के बाद शव करीब तीन घंटे तक ट्रक के नीचे फंसा रहा. सूचना मिलने पर केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया.थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.परिजन द्वारा आवेदन देने पर करवाई की जाएगी. चालक यूपी के कुशीनगर निवासी राजकुमार के अनुसार वह गया से धान लादकर मोतिहारी रामगढवा जा रहा था, इसी दौरान घटना घट गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
