कालाबाजारी के लिए स्टॉक कर रखा गया 113 बोरा यूरिया बरामद

सदर प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों से कालाबाजारी का 113 बोरा यूरिया जब्त किया गया.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 9:44 PM

मोतिहारी . सदर प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों से कालाबाजारी का 113 बोरा यूरिया जब्त किया गया. बंजरिया के बथना से पिकअप पर लोड 90 बोरा यूरिया के साथ तस्कर बिकेश कुमार पकड़ा गया, जबकि उसकी निशानदेही पर मुफस्सिल लोकनाथपुर के मटुवा चंवर स्थित एक चिमनी से 23 ऑफिस से 23 बोरा यूरिया बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार सदर एसडीओ श्वेता भारती व सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार को सूचना मिली कि कालाबाजारी का यूरिया लोकनाथपुर स्थित एक चिमनी में स्टॉक कर रखा गया है. वहां से पिकअप पर यूरिया लोड कर भेजा जा रहा है. पिकअप बंजरिया होकर जाने वाली है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस को साथ लेकर अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान बंजरिया बथना गांव से पिकअप व 90 बोरा यूरिया के साथ तस्कर बिकेश पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर 23 बोरा यूरिया चिमनी के ऑफिस से जब्त किया गया. डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि यूरिया कालाबाजारी को लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है