बिहार के दरबाजे में खड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक उत्तर में बारिश और दक्षिण में लू चलने के आसार

बिहार का मौसम उतार-चढ़ाव के भंवर में फंसा हुआ है. एक और जहां मानसून दरबाजे पर खड़ा है, वहीं 21 दिन बाद बिहार में फिर लू का कहर शुरू हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य या इससे कम बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2022 7:00 AM

पटना. बिहार का मौसम उतार-चढ़ाव के भंवर में फंसा हुआ है. एक और जहां मानसून दरबाजे पर खड़ा है, वहीं 21 दिन बाद बिहार में फिर लू का कहर शुरू हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य या इससे कम बना हुआ है. मौसमी बदलाव का सबसे बड़ी वजह हवा है. दक्षिण बिहार में पछिया और उत्तर बिहार में पुरवैया हवा चल रही है. बिहार से एक ट्रफलाइन भी गुजर रही है. इस वजह से अगले दो दिन उत्तर बिहार में बारिश और दक्षिण बिहार में लू चलने के आसार बने रहेंगे.

करीब एक सप्‍ताह से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी व जलपाइगुड़ी में ठिठका हुआ मानसून 15 जून को किशनगंज व पूर्णिया के रास्ते बिहार में एंट्री करेगा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे बिहार में 20 जून तक फैल जायेगा. मानसून आगे 17 जून तक उत्‍तर प्रदेश में भी दस्‍तक देगा.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से पहले 19 मई को अंतिम बार लू बक्सर में दर्ज हुई थी. रविवार को बक्सर, डेहरी और औरंगाबाद में जबरदस्त लू चली है. बक्सर में 45.8, औरंगाबाद और डेहरी में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इधर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 15 जून तक आने के आसार हैं.

दक्षिणी बिहार में रविवार को गया में 43.8, नवादा में 41.8 , शेखपुरा और जमुई में 41 डिग्री से अधिक और बांका और जीरादेई में 40-40 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. दक्षिणी बिहार पर दोहरा मौसमी संकट है. इस इलाके में रात का पारा भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. औरंगाबाद और नवादा में रात का तापमान 30 डिग्री, डेहरी, शेखपुरा व जमुई में 29.5 डिग्री, पटना, गया और भागलपुर का रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version