बिहार के 100 मजदूरों को यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने रातभर थाने के बाहर बैठाकर रखा, जानें क्या है मामला

Bihar news-UP news: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुशीनगर में बिहार के 100 से अधिक मजदूरों को थाने के बाहर बैठाकर रखा. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रक को मंगलवार की दोपहर को ही पकड़ा था. भूख-प्यास से बिलखते मजदूरों ने कहा कि 'क्या करें...कहां जाएं...कुछ समझ में नहीं आ रहा है'.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2022 5:54 PM

Bihar-UP news: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाटा कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक पर सवार होकर संतकबीरनगर बिहार के 100 से अधिक मजदूरों को उतार कर ट्रक को सीज कर लिया. इसके बाद यूपी पुलिस ने सभी मजदूरों को थाने के बाहर बैठा दिया. मजदूर अपने परिवार और बच्चे के साथ थाने के आसपास भूखे प्यासे रातभर भटकते रहे.

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक बिहार के किसी जिले से एक ट्रक पर 100 से अधिक मजदूरों को बैठाकर पटना-नालांदा के रास्ते उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर किसी भठ्ठे पर लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान NH-28 पर हाटा कोतवाली पुलिस ने ट्रक को रुकवाया. ट्रक मजदूरों से खचाखच भरा हुआ था. इस वजह से पुलिस ने ट्रक को सीज कर कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया.

बिहार के 100 मजदूरों को यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने रातभर थाने के बाहर बैठाकर रखा, जानें क्या है मामला 3
रोते-बिलखते नजर आए मजदूर

ट्रक को कोतवाली में खड़ा करने के बाद मजदूर और उनके परिवार रात भर भूखे-प्यासे थाने और आसपास खुले आसमान के नीचे रात बिताते नजर आए. मजदूरों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को ही पुलिस ने ट्रक को लाकर थाने में खड़ा कर दिया था. उनके परिवार और बच्चे रात भर भूखे-प्यासे सड़क किनारे बैठे रहे. क्या-करें कहां जाएं…कुछ समझ में नहीं आ रहा है. वहीं, मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस ने ईंट भट्ठा संचालक और ठेकादर से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मजदूरों को एक बस में बैठाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया.

बिहार के 100 मजदूरों को यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने रातभर थाने के बाहर बैठाकर रखा, जानें क्या है मामला 4

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में हुए सड़क हादसे के बाद से मालवाहक वाहनों पर सवारियों के बैठाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस समय-समय पर जांच अभियान चलाते रहती है. इसी वजह से मजदूरों से भरे ट्रक को सीज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version