Jamui: पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार हो गया था युवक, अब हुई घर की कुर्की
Jamui: जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय सोनो निवासी रवि कुमार भारत के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर कुर्की जब्ती की गयी. जानकारी के मुताबिक, सोनो बाजार निवासी किशोरी लाल गुप्ता के पुत्र रवि कुमार भारत ने अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ भाग गया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
Jamui: जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय सोनो निवासी रवि कुमार भारत के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर कुर्की जब्ती की गयी. पत्नी और परिवार को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हुए रवि कुमार भारत के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस की निगरानी में उसके बाजार स्थित घर की कुर्की कर दी गई. इस दौरान घर का दरवाजा, खिड़की और अन्य सामान खोलकर उसे जब्त किया गया.
क्या है मामला?
सोनो बाजार निवासी किशोरी लाल गुप्ता के पुत्र रवि कुमार भारत की शादी दीपिका गुप्ता के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. बाद में दोनों को एक पुत्र भी प्राप्त हुआ. इसके बाद रवि अपनी विवाहिता पत्नी, बच्चे और परिवार को छोड़ अनुप्रिया नाम की अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था. दोनों के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया था. इसके बाद रवि की पत्नी दीपिका गुप्ता ने पटना न्यायालय में परिवार मामला दर्ज कराया. दीपिका ने आरोप लगाया कि उसे मायके भेजकर रवि अनुप्रिया के साथ भाग गया और घर के जेवरात, नकदी तथा जमीन बिक्री की रकम भी ले गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही पुलिस
इसी मामले में चार रहे न्यायिक कार्रवाई के दौरान न्यायालय से रवि के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया था जिसे तामिल करते हुए सोनो थाना के एसआइ मनोज कुमार सिंह व धनंजय सिंह कई पुलिस बल के साथ नियुक्त हुए दंडाधिकारी सूरज मंडल की उपस्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई को किया. कार्रवाई के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर टीम गठित कर कुर्की-जब्ती की गयी है. पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
