महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें PHOTOS…

महाशिवरात्रि को लेकर सुल्तानगंज का बाबा अजगैवीनाथ मंदिर सज-धज कर तैयार है. अजगैवीनाथ मंदिर में शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला. वहीं शिवबारात की तैयारी पूरी हो गयी है. भव्य शिवबारात नगर भ्रमण करेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2023 10:47 AM
undefined
महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 12

महाशिवरात्रि को लेकर बाबा अजगैबीनाथ मंदिर सजधज कर तैयार हो गया है. शनिवार को शिवरात्री पर बाबा की भव्य बरात निकलेगी. मंडप शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. कई प्रकार के व्यंजन, पुआ-पुड़ी,खीर का भोग लगा पूजा की गयी. अजगैवीनाथ मंदिर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से पूरी तैयारी की गयी हैं.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 13

शुक्रवार को लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. मंदिर के गर्भगृह को विशेष रूप से फूल, माला से सजाया गया है. बरात के स्वागत को लेकर पूरे नगर में विशेष तैयारी की गयी है. दर्जनों स्वागत द्वार बनाये गये हैं.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 14

स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि शनिवार को मंदिर का पट सुबह तीन बजे खुल गया. दो घंटा सरकारी पूजा के पश्चात सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालु के लिए मंदिर खोल दिए गए. महाशिवरात्रि पर बाबा का चार पहर रूद्राभिषेक होगा, जिसमें दूध, गन्ना का रस, दही, मधु, गंगाजल से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 15

आज रात्रि में विवाह का रस्म होगा. रात्रि तीन बजे तक विवाह का रस्म संपन्न होने के बाद दो घंटे मंदिर का पट बंद हो जायेगा. सुबह पांच बजे सरकारी पूजन के बाद रविवार को आम भक्तों के लिए पूजा-अर्चना शुरू होगी. देर संध्या भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 16

बाबा अजगैवी दूल्हा बनेंगे. पूरे नगरवासी बराती बन नगर भ्रमण को निकलेंगे. लगभग 100 से अधिक झांकियां सहित गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से बाबा की भव्य बरात दोपहर 12:30 बजे निकलेगी. बरात में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा होगी.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 17

रविवार को मरजाद में भक्तों को दही-चूड़ा का प्रसाद मिलेगा. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. महिला पुलिस तैनात की गयी है. अकबरनगर, इंग्लिश चिचरौंन, खेरैहिया, हरियो, छीटमकंदपुर भवनाथपुर दर्जनों क्षेत्रों में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय सज धज कर तैयार है.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 18

शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन अजगैवीनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 19

अजगैवीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के अलावे अन्य दिनों भी भक्तों की भीड़ रहती है. इस विशेष दिन हजारों-लाखों श्रद्धालु मंदिर आते हैं.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 20

महाशिवरात्रि को लेकर यहां काफी भव्य तैयारी की गयी है. करहरिया पंचायत के किरणपुर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 21

स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि महाशिवरात्रि के तमाम कार्यक्रमों की तैयारी पर नजर रखते रहे. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही.

महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें photos... 22

मंदिर परिसर और पूरा नगर शिवरात्री को लेकर सजाया गया. पूरा नगर दूल्हन की तरह सजा है.

Next Article

Exit mobile version