Madhubani News : भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस के साथ युवक धराया

पुलिस ने रहिका थाना क्षेत्र से एक शातिर को भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:15 PM

मधुबनी.

पुलिस ने रहिका थाना क्षेत्र से एक शातिर को भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक बेचन सदाय रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मुसहरी टोल का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि पिछले 25 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हथियार तस्करों के साथ अवैध हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है. इसी के आधार पर एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमार टीम ने बेचन सदाय के घर छापेमारी की. इस दौरान टीम को देखते ही बेचन सदाय भागने लगा. जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.

तलाशी में मिला भारी मात्रा में अवैध हथियार

छापेमारी टीम ने बेचन सदाय के समक्ष ही घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन मैगजीन के साथ 12 बोर के 37 कारतूस, 8 एमएम के 6 कारतूस व 7.6 एमएम के 3 कारतूस बरामद हुए. एसपी ने गिरफ्तार बेचन सदाय का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

ये थे विशेष टीम के सदस्य

एसपी ने कहा कि एसडीपीओ सदर वन के नेतृत्व में पुलिस की टीम में रहिका थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, पुअनि रूचि कुमारी, परिपुअनि रूबी कुमारी, परिपुअनि रूपक कुमार, पुअनि श्यामचंद्र झा, पुअनि देव कुमार शर्मा, किशोर कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद एवं नित्यानंद पासवान टीम के सदस्य थे. एसपी ने कहा कि इस सफलता के लिए टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है