Madhubani News : चोरी के मोटर के साथ युवक गिरफ्तार, दो फरार

थाना क्षेत्र से चोरी हुए मोटर के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By GAJENDRA KUMAR | September 3, 2025 10:40 PM

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र से चोरी हुए मोटर के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, दो शातिर भाग गये. बताया जा रहा है कि पौआम निवासी राम एकवाल साह की बोरिंग से मोटर खोलकर चोरी की थी. चोरी के मोटर के साथ पकड़े गये युवक की पहचान महम्मदपुर निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई. पकड़े गये आरोपी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल दोनों फरार आरोपितों की पहचान बेनीपट्टी थाना के महम्मदपुर निवासी चंदन कुमार व गैबीपुर निवासी मो. अशफाक के रूप में हुई. पुलिस ने मोटर मालिक राम एकवाल साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 2 सितंबर की रात के करीब 10 बजे के आसपास पौआम निवासी राम एकवाल साह की बोरिंग से गुड्डू कुमार ने मोटर खोलकर चोरी कर ली. इसके बाद गुड्डू चोरी का वह मोटर इसी थाना क्षेत्र के गैबीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पीछे संचालित मो. अशफाक के मुर्गा फॉर्म पर बिक्री करने पहुंचा. पीड़ित से जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब 3 सितंबर को उस मुर्गा फॉर्म पर छापेमारी की तो तीन व्यक्ति वहां से भागने लगा. जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, लेकिन दो युवक भाग गये. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डू कुमार एवं घर महम्मदपुर बताया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में उसने फरार हुए दो लोगों का नाम महम्मदपुर के ही मो. अशफाक एवं गैबीपुर के चंदन राम बताया गया है. उसने पुलिस को बताया कि उक्त तीनों आरोपितों ने मिलकर वादी की बोरिंग से मोटर खोलकर चोरी की और फिर मोटर की बिक्री मो. अशफाक के हाथों कर दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मो. अशफाक के मुर्गा फॉर्म से चोरी हुए मोटर को बरामद कर लिया. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि मोटर के साथ पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही फरार हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है