Madhubani News : वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल व कारतूस के साथ युवक धराया, एक बाइक जब्त

साहरघाट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है.

By GAJENDRA KUMAR | September 3, 2025 10:43 PM

बेनीपट्टी. साहरघाट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की है. धराये युवक की पहचान साहरघाट थाना के साहररघट निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई. यह जानकारी बेनीपट्टी डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अमित कुमार ने दी. बताया कि मंगलवार की देर रात पदाधिकारी गश्ती में निकले हुए थे, जहां सूचना मिली कि एक बाइक सवार पिस्टल लहराते हुए साहरघाट थाना के रामनगर गांव स्थित पानी टंकी की ओर जा रहा है. इसके बाद गश्ती दल ने मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें साहररघट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, एसआइ आमोद कुमार सिंह, कृष्णा कुमार व एएसआइ शिव चरण यादव सहित अन्य पुलिस बलों को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस टीम रामनगर पानी टंकी के निकट वाहन जांच अभियान शुरू की. इसी क्रम में जहां पुलिस टीम अभियान चला रही थी, उस ओर आते दिखा, लेकिन जब बाइक सवार की नजर पुलिस टीम व वाहन पर पड़ी तो वह भागने लगा. जिसे टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपी से पूछने पर उसने अपना नाम साहरघाट के वार्ड-2 निवासी राहुल कुमार बताया. एसडीओपी ने बताया कि आरोपी की जब तलाशी ली गयी, तो उसके कमर से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ. जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में गश्ती दल में शामिल एसआइ आमोद कुमार सिंह के आवेदन पर साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है