Madhubani News : युवती ने यौन शोषण करने के मामले में दर्ज करायी प्राथमिकी

अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 18, 2025 10:05 PM

झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गांव के फैज खान शादी का झांसा दिया. उसके बाद प्यार का नाटक कर यौन संबंध बनाने लगा. शादी करने की बात कहने पर टाल मटौल कर रहा था. इसी दौरान पांच माह की गर्भवती हो गयी. उसके बाद फैज खान ने शादी करने से इनकार कर दिया. 30 जुलाई को फैज के घर पहुंचीं तो फैज खान व उसके परिजन मो. शमशेर, मो. रियाज खान, मेहंदी खान, वालील खान एवं मुनिशा खातून ने मिलकर मारपीट की. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है