Madhubani News : कल्पवास के दौरान कमला नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा, तलाश जारी

थाना क्षेत्र के फटकी कुट्टी गांव के समीप कमला नदी के घाट पर चल रहे कल्पवास मेले में शनिवार की सुबह एक युवक नहाने के दौरान डूब गया.

By GAJENDRA KUMAR | October 18, 2025 10:23 PM

मधेपुर. थाना क्षेत्र के फटकी कुट्टी गांव के समीप कमला नदी के घाट पर चल रहे कल्पवास मेले में शनिवार की सुबह एक युवक नहाने के दौरान डूब गया. डूबा युवक दरभंगा जिले के ठेंगहा निवासी टुन्ना झा का 21 वर्षीय पुत्र दिलखुश झा बताया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि अहले सुबह दिलखुश झा एक अन्य युवक के साथ कल्पवास मेला के घाट पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. पानी में डूब गया. कमला नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. युवक के गहरे पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है.वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक वह पानी के अंदर चला गया और कुछ ही क्षणों में दिखाई देना बंद हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. इसकी सूचना मधेपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद मधेपुर थाना के एसआइ लक्ष्मण साहु, विकास कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और शव की तलाश शुरू की. एनडीआरएफ की टीम कमला नदी में रेस्क्यू अभियान चला रहा है. इस घटना की खबर मिलते ही कल्पवास मेला में शोक दहशत का माहौल बन गया. मेला में आए श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के बीच भय है. प्रशासन की ओर से मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो मधेपुर थाना पुलिस ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक शव नहीं मिल जाता. घटना की जांच भी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है